कोडरमा:जिले के सतगावां के सिमरातरी जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध माइका और ढिबरा लोडेड एक ट्रैक्टर को पकड़ा. लेकिन कार्रवाई से पहले ही रास्ते में वन विभाग की टीम को डरा धमका कर अवैध कारोबारी और दबंग जब्त ट्रैक्टर समेत चालक को गिरफ्त से छुड़ाकर फरार हो गए.
कोडरमा में तस्करों के हौसले बुलंद, जबरन वन विभाग के टीम की गिरफ्त से ट्रैक्टर और चालक को छुड़ाया - कोडरमा में माइका और ढिबरा का कारोबार
कोडरमा में सतगावां थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने माइका और ढिबरा से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. लेकिन रास्ते में वन विभाग की टीम को डराकर अवैध कारोबारी और दबंगों ने जब्त ट्रैक्टर समेत चालक को गिरफ्त से छुड़ा लिया.
माइका और ढिबरा का कारोबार
हालांकि ट्रैक्टर चालक की पहचान हो चुकी है और उसके खिलाफ सतगावां थाने में वन विभाग की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे अवैध कारोबारियों के बढ़ते मंसूबे से इनकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें-कोरोनाकाल के बीच दुर्गा पूजा में कोल कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, सीटू ने किया स्वागत
ट्रैक्टर और चालक भागे
घटना की जानकारी देते हुए वनरक्षी देवनारायण दास ने बताया कि फोर्स कम होने की वजह से अवैध कारोबारी लाठी डंडे का भय दिखाकर पकड़े गए ट्रैक्टर और चालक को छुड़ाकर ले भागे.