कोडरमा: जिला के तिलैया थाना क्षेत्र में एक पति ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को साथ रखने से मना कर दिया. जिसके बाद पहली पत्नी ने डीजीपी से इसकी शिकायत की और अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया. डीजीपी को मिली शिकायत के बाद एसपी एहतेशाम वकारीब ने महिला के साथ उसके ससुराल पहुंच कर लोगों से जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी हुआ फरार
मामले की पड़ताल करने पहुंचे एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि फिलहाल लड़की के आवेदन के आधार पर लड़के वालों से पूछताछ की गई है और पूरे मामले का सुपरविजन उनके स्तर से किया जा रहा है. महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बाद से विक्की केसरी फरार है.