कोडरमा: सदर अस्पताल की मैनेजर तबस्सुम नाज ने सिविल सर्जन डॉक्टर डीपी सक्सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मैनेजर तबस्सुम नाज ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी दी है. तबस्सुम नाज ने कहा कि उसे न तो कहीं और काम करने की इजाजत दी जा रही है और न सदर अस्पताल में अच्छे से काम करने का मौका दिया जा रहा है. तबस्सुम नाज के सभी आरोपों से सिविल सर्जन ने इंकार किया है.
तबस्सुम से बोले कोडरमा सिविल सर्जन- मास्क उतार कर बैठो मेरे सामने - कोडरमा की खबर
कोडरमा सदर अस्पताल की मैनेजर ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी दी है. मैनेजर तबस्सुम नाज ने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. सिविल सर्जन डीपी सक्सेना ने सभी आरोपों से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में महिला से दिनदहाड़े छिनतई, बाइक सवार अपरधियों ने घटना को दिया अंजाम
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के नाम पर प्रताड़ना:तबस्सुम नाज ने कहा कि एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के नाम पर उन्हें सिविल सर्जन डीपी सक्सेना लगातार दौड़ा रहे हैं और मास्क उतारकर अपने केबिन में बैठने के लिए दबाव डाल रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि पिछले 6 महीने से उनकी मुलाकात तबस्सुम नाज से हुई ही नहीं है. उन्होंने कहा कि तबस्सुम नाज के एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के लिए अधूरा आवेदन प्राप्त हुआ है जो उन्होंने लौटा दिया है. उन्होंने कहा कि तबस्सुम नाज ना तो अस्पताल में ठीक से कार्य करती है और ना ही जरूरी बैठकों में शामिल होती है. उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजर तबस्सुम नाज की शिकायत विभागीय सचिव से किए जाने की बात कही है. इधर सदर अस्पताल के महिला कर्मी द्वारा सिविल सर्जन पर लगाए आरोपों से अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म है.