कोडरमा:कोडरमा में मंगलवार को चलती ट्रेन से एक लड़की गिर गई. आरपीएफ ने लड़की को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. लड़की की हालत खतरे से बाहर है. 03545 आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंचने वाली थी. प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही लड़की ट्रेन से गिर गई. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची लड़की की मां अनामा देवी आरपीएफ पोस्ट के पास रोते हुए आई और बताई की उसकी बेटी ट्रेन से गिर गई है.
कोडरमा: चलती ट्रेन से गिरी लड़की, आरपीएफ ने अस्पताल में कराया भर्ती - आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से गिरी लड़की
कोडरमा में आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से एक लड़की गिर गई. आरपीएफ ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. लड़की की हालत खतरे से बाहर है. मां-बेटी यदुडीह से बसकटवा हॉल्ट जा रही थी.
गनीमत थी कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, टला बड़ा हादसा
आरपीएफ कोडरमा प्रभारी जवाहरलाल के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और महिला के बताए हुए ट्रैक के पास सर्च किया गया. पोल संख्या 392/ 22-24 के बीच एक लड़की घायल हालत में मिली, उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी इसलिए धीरे चल रही थी. ट्रेन की रफ्तार तेज रहती तो हादसा हो सकता था. महिला ने बताया कि कि वह अपनी बेटी के साथ यदुडीह से बसकटवा हॉल्ट तक सफर कर रही थी. वो लोग गया जिला के पतवास थाना इलाके के रहने वाले हैं.