कोडरमा:कोडरमा से गुजरने वाले एनएच 31 के फोरलेन निर्माण का कार्य लक्ष्य से पीछे चल रहा है. फरवरी 2022 तक कोडरमा के भूभाग में पड़ने वाले 27 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण पूरा कर लिया जाना था लेकिन अभी भी तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना बाकी है. मुख्य तौर पर बाकी बचे साढ़े तीन किलोमीटर एरिया में कई जगहों पर छोटे-बड़े पुल-पुलिया के साथ अंडरपास का निर्माण बाकी बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-पाइप लाइन शिफ्टिंग में लापरवाही, पानी का पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद
सड़क निर्माण में देरी की वजह से जहां आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कई जगहों पर फोरलेन पूरी तरह से बनकर तैयार है, वहां गाड़ियां भी दौड़ रहीं हैं, वहीं जहां निर्माण कार्य चल रहा है, उन इलाकों में लोगों को धूल से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो जल्द निर्माण होने से उनकी परेशानी भी दूर हो जाएगी और गाड़ियां फर्राटे से दौड़ती हुईं नजर आएंगी.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि फरवरी 2022 में फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा हो जाना था लेकिन पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण निर्माण में कहीं-कहीं देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन महीने में फोरलेन बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.