कोडरमा:ब्रांडेड और महंगी जींस पहनने का शौक रखने वाले सावधान हो जाएं. झारखंड में प्रतिष्ठित दुकानों के मालिक भी ग्राहकों को ब्रांडेड कपड़े के नाम पर डुप्लीकेट जींस और शर्ट चिपका रहे हैं. इसका खुलासा कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर की दो प्रतिष्ठित कपड़ों की दुकानों पर छापामारी के बाद हुआ है. यहां की प्रतिष्ठित दुकान गणपति गारमेंट और गुप्ता होलसेल बाजार से भारी मात्रा में स्पार्की कंपनी की डुप्लीकेट जींस बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-रांचीःनकली जींस फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट माल बरामद
दिल्ली से आई ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने पुलिस के सहयोग से इन दो दुकानों में छापेमारी की तो दोनों दुकानों से स्पार्की नाम वाली डुप्लीकेट जींस और शर्ट बरामद हुई. आरोप है कि यह यह दोनों दुकानदार 300 से 400 रुपये की जींस को ब्रांडेड बताकर कर ग्राहकों को 1500 से 1600 रुपए में बेचा करते थे. गुप्ता होलसेल बाजार और गणपति गारमेंट के संचालक के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम और धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.