झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की प्रशासन कर रहा तैयारी, उपयोग करने वालों पर करेगी कड़ी कार्रवाई - Koderma plastic free zone

कोडरमा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने प्लास्टिक को लेकर बने कानून को तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है.

कोडरमा में मीडिया कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Sep 25, 2019, 8:45 PM IST

कोडरमा: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को प्लास्टिक से मुक्त करने का निर्णय लिया है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए कोडरमा को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत जिले में अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं. 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन भी किया गया.

देखें पूरी खबर


स्वच्छता रथ को किया गया रवाना
कार्यशाला के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता को लेकर स्वच्छता रथ को भी जिला मुख्यालय से रवाना किया गया. वहीं 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर


कोडरमा में जमा किया जा रहा कचरा
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पीएचडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि सबसे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन किया जाए, इसके लिए रणनीति बनाई गई है और प्लास्टिक कचरा को एकत्रित करने के साथ-साथ उसे निस्तारण करने के लिए भी तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्लास्टिक संग्रहण करने, प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उस दिन हाट, बाजार से कचरा जमा किया जाएगा और 3 अक्टूबर से पावर प्लांट, सीमेंट क्लस्टर प्लांट जैसे जगहों पर उसका डिस्पोजल किया जाएगा.

कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
कार्यशाला के अवसर पर उप विकास आयुक्त आलोक द्विवेदी की अगुवाई में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ प्लास्टिक बैन को लेकर बनाए गए कानून को भी कड़ाई से लागू किया जाएगा और कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details