कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में कोडरमा स्टेशन के पास अहले सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति ने साइकिल से जा रहे एक सिक्युरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में साइकिल सवार सिक्युरिटी गार्ड को गंभीर चोटें आईं हैं. उसे इलाज के लिए पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया.
Koderma News: विक्षिप्त ने सिक्युरिटी गार्ड समेत तीन लोगों पर किया हमला, एक की स्थिति गंभीर
कोडरमा में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने नाइट ड्यूटी कर लौट रहे गार्ड पर हमला कर दिया. इस हमले में गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मडुआटांड निवासी संजय राम होटल रामेश्वरम में काम करते हैं वहां से वे नाइट ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जानकी होटल के पास सड़क पर लाठी लेकर घूम रहे एक विक्षिप्त ने उनके के सिर पर जोरदार वार कर दिया. इस हमले से वे सड़क पर गिर गए, जिसके बाद विक्षिप्त व्यक्ति ने उनपर एक के बाद एक लाठी से कई वार किए. विक्षिप्त व्यक्ति को हमला करते देख संजय को बचाने के लिए आसपास के लोग उनकी तरफ भागे. लेकिन विक्षिप्त व्यक्ति ने उन्हें बचाने आ रहे व्यक्तिों पर भी हमला किया, हालांकि लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दे दी.
इधर, घायल व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने विक्षिप्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति पिछले तीन चार दिनों से इलाके में घूम रहा है और कभी पत्थर तो कभी डंडे से हमला कर देता है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने विक्षिप्त व्यक्ति की भी पिटाई भी की. लोगों का कहना है कि कोडरमा स्टेशन पर अक्सर विक्षिप्त ट्रेन से भटक कर पहुंच जाते हैं और आए दिन इस तरह की छोटी बड़ी हरकतें हो रहती हैं.