कोडरमा:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है. मंगलवार देर रात उपायुक्त रमेश घोलप ने झुमरी तिलैया स्थित ओम क्लीनिक में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 16 बेड शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकर लेकर बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना, 23 अप्रैल से लगातार जारी है सिलसिला
क्लीनिक के दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस अस्पताल में हर बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है.
ऑक्सीजन युक्त 16 बेड की शुरुआत जिला प्रशासन ने अस्पताल में 16 बेड वाले अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर के संचालन का निर्णय लिया है. कोविड केयर सेंटर के संचालन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण इससे पहले उपायुक्त ने महज 5 घंटे में तैयार 25 बेड वाले अतिरिक्त कोविड हेल्थ केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां इलाजरत संक्रमित मरीजों से हालचाल पूछा. इसके अलावा उपायुक्त ने संक्रमितों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया.
24 घंटे के अंदर मेडिकल किट
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि महामारी को लेकर पूरे देश में स्थिति चिंताजनक है लेकिन कोडरमा में हालात पर जिला प्रशासन ने नियंत्रण बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि लगातार सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बेहतरी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जो भी लोग संक्रमित हो रहे हैं और होम आइसोलेशन में है, ऐसे लोगों तक 24 घंटे के अंदर मेडिकल किट पहुंचाई जा रही है और लगातार डॉक्टरों की टीम ऐसे लोगों की स्वास्थ्य की मानिटरिंग कर रही है.