कोडरमा: जिले में सतगावां थाना क्षेत्र के पेट्रो जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का एक नक्सली मारा गया है, जिसके शव को कोडरमा पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं मारे गए नक्सली के पास से एक एके-47 रायफल, एक अन्य रायफल समेत भारी मात्रा में गोलियां, नक्सली साहित्य, रेडियो सेट और पिट्ठू बरामद किए गए हैं.
मारे गए नक्सली का शव बरामदसीआरपीएफ और कोडरमा पुलिस के संयुक्त अभियान में पेट्रो जंगल के महायार पहाड़ पर मुठभेड़ हुई थी. तकरीबन 15 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी ने बताया कि मारे गए नक्सली प्रदुमन दस्ते का था और नक्सली गतिविधि की सूचना के आलोक में पेट्रो जंगल में सर्च अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान रायफल और गोलियों के साथ नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई सामान भी बरामद किए गए हैं.
नक्सली श्रवण मांझी (फाइल फोटो) ये भी पढ़ें-झारखंड के सपूत शहीद कुंदन ओझा पंचतत्व में विलीन, आखिरी दर्शन के लिए जुटा हुजूम
दस्ते में 7-8 नक्सली शामिल थे
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि पेट्रो जंगल में सीआरपीएफ के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि दस्ते में 7-8 नक्सली शामिल थे. एसपी ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है. मारा गया नक्सली श्रवण मांझी के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है. एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सली के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
बरामद रायफल और अन्य सामान ये भी पढ़ें-चाइनीज सामानों का हो रहा बहिष्कार, सीमा पर झड़प के बाद फूटा आक्रोश
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई थी मुठभेड़
बता दें कि झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा की सीमा पर सीआरपीएफ और पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई थी. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. जिसमें एक नक्सली भी मारा गया था. बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान डीजीपी एमवी राव के आदेश पर चालाया जा रहा है. इसी दौरान झारखंड-बिहार की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी.