कोडरमा:कोडरमा में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते दिनों जहां अपराधियों ने कोडरमा के कानी केंद जंगल में हथियार के बल पर व्यवसायी से करीब तीन लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं सोमवार को अपराधियों ने एक बार फिर हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया है. जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा में चार हथियारबंद अपराधियों ने गन प्वाइंट पर एक दंपती को कब्जे में लेकर नगदी सहित जेवरात की लूट की है.
ये भी पढे़ं-Crime News Koderma: व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट, अपराधियों ने कारोबारी को पीटा
हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुस कर की लूटपाटःमिली जानकारी के अनुसार दुकान संचालक पंकज मोदी अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके और दुकान संचालक पंकज मोदी को पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद व्यवसायी को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर दुकान से सटे घर में ले गए. अपराधियों ने दुकान संचालक की पत्नी बबिता देवी को भी बंधक बना लिया. इस दौरान दुकान संचालक का चेहरा चादर से ढककर उसकी पत्नी बबीता देवी के सिर पर गन रख जान से मार देने की धमकी देने लगा. जिसके बाद अपराधियों ने दुकानदार की पत्नी की कानबाली, नोज पिन, लॉकेट और 70 से 80 हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए.
पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजामः लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक की पत्नी के साथ मारपीट भी की. बता दें कि चार की संख्या में अपराधी दुकानदार को हथियार के बल पर पहले घर की छत पर एक साथ गए. उसके बाद दो अपराधियों ने पति-पत्नी को पहले बंधक बनाया उसके बाद दो अपराधी नीचे उतरकर दुकान में घुसकर दुकानदार के गल्ले में रखे करीब 70 से 80 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घर में पति-पत्नी को बंधक बनाए अपराधियों ने घर में रखे जेवरात की लूट की और घटना को अंजाम देकर चारों अपराधी मौके से फरार हो गए.
पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीःइधर, घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और उनकी गिरफ्तारी हो सके.