झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - तिलैया थाना क्षेत्र

कोडरमा के झुमरी तिलैया में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Married woman died in koderma
Married woman died in koderma

By

Published : Jul 27, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 4:11 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. विवाहिता के मायके वालों ने मृतिका के ससुराल में जाकर तोड़फोड़ की. फिलहाल विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:Murder in Latehar: युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतिका के मायके वालों को यह सूचना मिली थी कि उनकी बेटी अंजली ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन जब उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि अंजली के गले में निशान है और उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. बता दें कि इसी साल 11 मार्च को चाराडीह के पुतो की रहने वाली अंजली का विवाह सुमन उर्फ अनु से तय हुआ था. शादी के महज 4 महीने के बाद ही विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों में उबाल है.

परिजनों के अनुसार, काफी दान दहेज देकर अंजली का विवाह सुमन से कराया गया था, लेकिन शादी के बाद यह बात पता चली कि सुमन का मुंबई में किसी और लड़की से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा. पति-पत्नी के विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी की गई और दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया गया. पंचायत में सुलह के बाद ही 5 दिन पहले अंजली अपने मायके से ससुराल आई थी. जिसके बाद आज उसका शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया.

भारी संख्या में पुलिस तैनात: इधर लोगों के हंगामे को देखते हुए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलो की तैनाती की गई है. पुलिस आक्रोशित लोगो को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है. मृतिका के परिजनों की मानें तो अंजली ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. पुलिस मृतका के फरार ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details