झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाकपा माले ने किया चुनावी शंखनाद, कोडरमा सीट से राजकुमार यादव लड़ेंगे चुनाव - कोडरमा न्यूज

भाकपा माले की ओर से एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया.जिसमें भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव के अलावे बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Mar 16, 2019, 2:08 PM IST


कोडरमा: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी समर में कूद चुकी हैं. भाकपा माले की ओर से एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव के अलावे बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव

भाकपा माले द्वारा आयोजित संकल्प सभा में बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग भी शामिल हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक राजकुमार यादव ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जुमलों की सरकार है. साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर भी कटाक्ष किया और सतगावां की जनता से माले के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए बिनोद सिंह ने भी भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए लोगों से भाकपा माले के पक्ष में वोट देने की अपील की. हालांकि महागठबंधन का स्वरूप क्लियर नहीं हो पाया है, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींच-तान का दौर जारी है. वहीं, महागठबंधन की अनदेखी को देखते हुए भाकपा माले ने कोडरमा सीट से राजकुमार यादव की उम्मीदवारी तय कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details