कोडरमा:जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही भीड़ घातक साबित हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर पहुंच रहे लोग कोविड नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. भारी भीड़ के बीच लोगों को टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका है.
यह भी पढ़ें:second covid wave की चुनाैतियाें के बावजूद अर्थव्यवस्था पटरी पर!, पढ़ें खास रिपाेर्ट
न मास्क और न ही दो गज की दूरी
वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही दो गज दूरी का पालन कर रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए लंबी लाइन लग रही है और टीका लेने के लिए होड़ मची है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. टीका लेने के लिए लोगों को काफी देर तक कतार में खड़े रहना पड़ता है. कुछ लोग लंबी लाइन देखकर लौट जाते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लेने पहुंची एक महिला ने बताया कि भारी भीड़ के कारण काफी परेशानी हो रही है.
टीके को लेकर अब जागरूक हो रहे लोग
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पहले टीका को लेकर लोग जागरूक नहीं थे. लोग जैसे-जैसे जागरूक हो रहे हैं, वैसे-वैसे सेंटर पर भीड़ बढ़ रही है. लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द टीका लेकर खुद को सुरक्षित कर लें. कोडरमा के वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि कोडरमा से सटे दूसरे जिले के ग्रामीण इलाकों से भी लोग यहां वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि डॉक्टर लगातार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन और कोविड गाइडलाइन का पालन कर ही कोरोना से बचा जा सकता है. ऐसे में जिस तरह से लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.