कोडरमा: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. बता दें कि आइसोलेशन वार्ड से फरार व्यक्ति शेखपुरा बिहार का रहने वाला है उसे 29 अप्रैल को कोडरमा के सदर अस्पताल लाया गया था जिसका स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया था और उसे उसी दिन डोमचांच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक डोमचांच के आइसोलेशन वार्ड से भी उसने 1 मई को भागने की कोशिश की थी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया था जिसके बाद उसे कोडरमा सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में लाया गया. सीएस पार्वती नाग ने बताया कि मरीज को रात के 12 बजे तक देखा गया और सुबह जब 4:00 बजे उसकी तलाश की गई तो वह लापता था. सीएस के अनुसार उक्त व्यक्ति बिस्तर पर लगे अपने मच्छरदानी के सहारे छत से उतर कर फरार हुआ है. यह भी बता दें कि आइसोलेशन वार्ड से फरार उक्त व्यक्ति की कोरोना जांच की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है उसके भाग जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है और उसकी तलाश की जा रही है.