कोडरमा:कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक तरफ जहां कई लोगों की समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर कोडरमा में एंबुलेंस से सीमेंट ढोया जा रहा है. यह विडंबना ही है कि इस भयावह दौर में भी इस तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही है. मामला तब और भी गंभीर हो जाता है जब सरकारी एंबुलेंस से सीमेंट ढोया जा रहा हो. इसको लेकर हेल्थ सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, एंबुलेंस ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से आपात सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य केंद्रों से जिन मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है, उसे ले जाने के लिए यह एंबुलेंस दी गई है. सीमेंट लदे एंबुलेंस चालक से पंचायत प्रतिनिधियों ने जब सवाल पूछा तो उसका जवाब सुनकर सभी अचंभित रह गए.
यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: समय पर नहीं मिलती लोगों को एंबुलेंस सेवा, मनमाने तरीके से हो रहा संचालन