कोडरमा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. प्रत्याशी कोडरमा की जनता को गोलबंद करने में जुटे हैं. इस दौरान प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहें हैं.
राजकुमार यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान कोडरमा के भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पति रमेश यादव की समाधी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने उनके सपने को साकार करने का आह्वान करते हुए कोडरमा और झुमरी तिलैया में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके बाद उन्होंने कई नुक्कड़ सभाएं भी की.
भाकपा माले के इस नुक्कड़ सभा को जेएनयू के छात्रों ने संबोधित करते हुए राजकुमार यादव को जिताने की अपील की. वहीं, माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने बीजेपी और महागठबंधन दोनों पर जमकर निशाना साधा है.
भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने कोडरमा से दो प्रत्याशी को खड़ा किया हैं. अन्नपूर्णा देवी को ऑफिसियल कैंडिडेट और बाबूलाल मरांडी को अन-ऑफिसियल कैंडिडेट बताते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि जनता इस बार दोनों को सबक सिखाएगी. राजकुमार यादव ने कहा कि कोडरमा की जनता से उनका अटूट गठबंधन है इसलिए उसकी जीत सुनिश्चित है.