झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान, नष्ट की गयी दर्जनों भट्ठियां

कोडरमा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस मौके पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर देसी शराब के दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद किए गए हैं.

campaign against illegal liquor
अवैध शराब के खिलाफ अभियान

By

Published : Nov 26, 2020, 4:04 PM IST

कोडरमा: अवैध शराब के खिलाफ कोडरमा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस सिलसिले में जिले के डोमचांच, ढाब और सतगावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर देसी शराब के दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया और वहां से बरामद जावा-महुआ और निर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इसके अलावा सतगावां थाना क्षेत्र में बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में भी जांच अभियान चलाया गया और इस अभियान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन, पदाधिकारियों और कर्मियों को दिलाई गई शपथ

पिछले एक महीने से लगातार कोडरमा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस सिलसिले में सतगावां के रास्ते झारखंड से बिहार शराब तस्करी पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में भी कोडरमा पुलिस की ओर से गश्ती तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details