लगातार धमकी मिलने के बाद से व्यवसायी का पूरा परिवार खौफ में है और व्यवसायी का पूरा परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए धमकी देने वाले पर कारवाई की मांग कर रहा है. कार्रवाई नहीं होने से त्रस्त व्यवसायी का पूरा परिवार जिला मुख्यालय में धरने पर बैठ गया. पत्नी और बच्चों के अलावा अपने पिता के साथ व्यवसायी रोहित मेहता जिला मुख्यालय पर घंटों बैठा रहा और फूट-फूट कर रोते हुए जिले के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए अपराधियों पर कारवाई की मांग कर रहा था.
धमकी से तंग आकर व्यवसायी ने सपरिवार दिया धरना, कार्रवाई न होने पर दी आत्मदाह की धमकी
कोडरमा में पुलिस की लापरवाह से तंग आकर एक परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है और हर बार इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
जिला प्रशासन के अधिकारियों के अश्वाशन के बाद व्यवसायी के परिवार ने धरना खत्म किया. जिसके बाद एसपी एम तमिलवानन मामले की जांच के लिए व्यवसायी के घर पहुंचे और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और व्यवसायी को सुरक्षा की गारंटी देते हुए अपराधियों पर कार्रवाई की बात कही.
इस दौरान व्यवसायी रोहित मेहता ने कहा कि लगातार उन्हें छठी दफा धमकी मिली है. जिससे उसका पूरा परिवार खौफ में है और मानसिक रूप से परेशान है, लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. व्यवसायी ने धमकी देते हुए कहा कि इस बार भी अगर अपराधी पकड़े नहीं गए उनका पूरा परिवार आत्मदाह करने पर मजबूर होगा. इधर, मामले की जांच कर रहे कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.