कोडरमा: जिले में अपने भांजे भांजियों को हक दिलाने के लिए मामा बिहार के भोजपुर से चलकर कोडरमा एसपी कार्यालय पहुंचा और मदद की गुहार लगाई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. मामा ने पूरे मामले से एसपी को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें:जब रास्ता रोककर सीएम के सामने फूट-फूटकर रोने लगी महिला, जानिए फिर क्या हुआ
दरअसल, बिहार के भोजपुर के रहने वाले कलीम अख्तर की बहन की शादी कोडरमा में हुई थी. लेकिन समय का फेर ऐसा हुआ कि उनकी बहन बहनोई दोनों की मौत हो गई. इसके बाद वे अपने भांजे भांजियों को अपने साथ भोजपुर ले गए और वहीं उनकी परवरिश करने लगे.
इधर, कोडरमा के रहने वाले कुछ लोगों ने कलीम अख्तर की बहन बहनोई की संपत्ति को हड़पने की नीयत से उन पर अपने भांजे भांजियों के अपहरण का आरोप लगा दिया और उन पर जमीन बेचने का लगातार दबाव बनाने लगे. बहन की संपत्ति और जमीन को कब्जा करने की नीयत से उन्हें धमकी भी दी जाने लगी. लगातार मिल रही धमकी से परेशान कलीम अख्तर अपने भांजे भांजियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और कोडरमा एसपी को पूरे मामले से अवगत कराया.
बच्चे रहना चाहते हैं मामा के साथ:एसपी कार्यालय पहुंचे कलीम अख्तर के भांजे भांजियों ने बताया कि उनकी अम्मी की मौत के बाद उनके मामा ही उनकी देखरेख कर रहे हैं, जिससे वे लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं. वे आगे भी अपने मामा के साथ ही रहना चाहते हैं. बच्चों ने बताया कि तिलैया के भाडोडीह के रहने वाले कुछ लोग उनकी पैतृक संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी कारण उनके झूठे अपहरण की बात कहकर मामा को फंसाने की साजिश कर रहे हैं. जबकि तीनो भाई बहन अपने मामा के साथ अच्छे से रह रहे हैं. बच्चों के मामा कलीम अख्तर ने बताया कि कुछ जमीन दलाल और माफिया संपत्ति हड़पने की नीयत से उन पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि उन लोगों का इस परिवार से कोई लेना देना नहीं है.