कोडरमा: जिले के मरियमपुर बिरहोर टोला में लू लगने से एक बिरहोर की मौत के बाद अंतिम संस्कार के नाम पर जिला प्रशासन की संवेदनहीनता सामने आई है. बिरहोर की मौत के 24 घंटे बीतने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सरकारी मदद पहुंचाया गया.
आदिम जनजाति बिरहोरों को बचाने के लिए सरकार ढेरों योजनाएं चलाने का दावा करती है. लेकिन जिस तरह से कोडरमा में एक बिरहोर की मौत के 24 घंटे बाद उस तक सरकारी सहायता पहुंचाई गई उससे सरकारी दावों की पोल तो खुलती है. दरअसल शनिवार शाम 5 बजे कोडरमा के मरियमपुर बिरहोर टोला में रहने वाले कैलाश बिरहोर की लू लगने से मौत हो गई. आर्थिक अभाव के कारण उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सके और 24 घंटे तक सरकारी मदद के इंतजार में शव पड़ा रहा. बाद में स्थानीय पत्रकारों की पहल पर बिरहोर के परिवार को सरकारी मदद पहुंचाया गया और तब जाकर उसका अंतिम संस्कार हो पाया.
'अस्पताल में भी नहीं हुआ ठीक से इलाज'