झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भविष्य सुरक्षित करने के लिए ऊर्जा संरक्षण जरूरी, स्कूली बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली - भविष्य सुरक्षित करने ऊर्जा संरक्षण जरूरी

कोडरमा के झुमरी तिलैया में ऊर्जा संरक्षण को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर पेट्रोल, गैस और ईंधन बचाने को लेकर कई संदेश दिए. इस दौरान बच्चों ने कम से कम ईंधन की खपत के लिए शपथ भी ली.

Awareness rally organized for energy conservation in koderma
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 5, 2020, 9:17 PM IST

कोडरमा:जिले के झुमरी तिलैया में बुधवार को ऊर्जा संरक्षण को लेकर एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. ऊर्जा की खपत कम करने को लेकर जागरुकता अभियान में आम लोगों को ऊर्जा की खपत कैसे कम की जा सके और कैसे ईंधन के तमाम साधनों का कम खपत में बेहतर इस्तेमाल किया जा सके, इसकी जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ऊर्जा संरक्षण जरुरी है. इसको लेकर बुधवार को झुमरी तिलैया में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रालियम के संयुक्त प्रयास से स्कूली बच्चों ने इस रैली में हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक किया. रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर पेट्रोल बचाने, गैस बचाने को लेकर संदेश दिया. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने ईंधन बचाने को लेकर शपथ भी ली.

इसे भी पढ़ें- दुमका में मिलों से निकलने वाले दूषित जल से खेती योग्य भूमि को नुकसान, ग्रामीण परेशान

रैली के दौरान मौके पर मौजूद हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी विनोद रजक ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण को लेकर लोग जागरूक नहीं हो रहें हैं. ऐसे में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है ताकि, लोगों को यह बताया जा सके कि कैसे बेहतर ढंग से ईंधन के तमाम साधनों का इस्तेमाल कर उसकी बचत की जा सकती है. वहीं इस मौके पर मौजूद समाजसेवी रामरतन महर्षि ने बताया कि ऊर्जा के तमाम साधन सीमित मात्रा में हैं. ऐसे में बेहतर ढंग से ईंधन का इस्तेमाल कर उसे ज्यादा दिनों तक चलाया जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details