झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शारदा माइंस में गोलीबारी में तीन और अपराधी गिरफ्तार, कारबाइन समेत कई हथियार मिले - koderma news

बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित शारदा माइंस में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Arresting in Sharda Mines firing case
शारदा माइंस में गोलीबारी में तीन और अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:45 PM IST

कोडरमा: बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित शारदा माइंस में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 कारबाइन, 2 नाइन एमएम पिस्टल, एक अन्य पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए अपराधियों के नाम राजू यादव, किशोर यादव और फिरोज अंसारी बताए जा रहे हैं. तीनों अपराधी कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इससे पहले शारदा माइंस में गोलीबारी मामले में कोडरमा पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था.

बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित शारदा माइंस में वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों के बीच गोलीबारी मामले में कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही में दो गुटों के बीच शारदा माइंस पर वर्चस्व को लेकर मीटिंग की जानी थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी और उक्त सूचना के आलोक में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और पुलिस को सफलता हाथ लगी.

देखें पूरी खबर

टीम ने सपही में छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजू यादव, फिरोज अंसारी और किशोर यादव के रूप में की गई है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं इस गिरोह के सरगना की भी तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि शारदा माइंस बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित है और यहां उच्चतम क्वालिटी का माइका पाया जाता है. शारदा माइस की लीज समाप्त हो चुकी है. बावजूद माइका माफिया यहां अवैध उत्खनन कर माइका निकालते हैं और यहां वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी और हिंसक घटनाएं घटती रहती हैं.

Last Updated : Aug 28, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details