कोडरमा: जिले के डोमचांच में माईका कारोबारी अर्जुन साव की संदेहास्पद हत्या के मामले में निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक कारोबारी अर्जुन साव के पुत्र वीरेंद्र साव ने कोडरमा एसपी को आवेदन देकर डोमचांच थाना प्रभारी शशिकांत कुमार, सब इंस्पेक्टर नवीन होरो, सब इंस्पेक्टर सतीश पांडेय और सब इंस्पेक्टर विकास पासवान के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है. धारा 302 और 201 के तहत इन पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:- कोडरमा पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, गिरफ्तारी के बाद जंगल से बरामद हुआ शव, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
अन्नपूर्णा देवी ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग: इस मामले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से माईका कारोबारी की हत्या इन पुलिस कर्मियों ने की है ऐसे में उन्हें सिर्फ निलंबित कर देने से काम नहीं चलेगा. ऐसे पुलिसकर्मियों को नौकरी में बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को हत्या के आरोप के तहत जेल भेजने की मांग भी की है.
माईका व्यवसायी की हत्या:स्थानीय लोगों की माने तो डोमचांच के नीरू पहाड़ी में अवैध माईका वाहन को पुलिस ने पकड़ा था और माईका गाड़ी को छोड़ने के एवज में इन पुलिसकर्मियों ने 4 लाख रुपये भी वसूल लिए. इसी बात को लेकर जब विवाद बढ़ा तो इन पुलिसकर्मियों ने अर्जुन साव की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ ही हत्या का मामला दर्ज किया गया है.