कोडरमाःजिले में नॉमिनेशन के अंतिम दिन बीजेपी की बागी नेता शालिनी गुप्ता ने आजसू के टिकट पर अपना नामांकन किया. वहीं, उनके समर्थन के लिए आजसू प्रमुख सुदेश महतो और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी कोडरमा पहुंचे और अपने प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का हौसला बढ़ाया. ईटीवी भारत से पार्टी सूप्रीमो सुदेश महतो से खास बातचीत में उन्होंने गठबंधन से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
आजसू प्रमुख सुदेश महतो से जब पूछा गया कि किन मुद्दों को लेकर वह गठबंधन का साथ छोड़ अकेले चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार 20 वर्षों से चुनाव लड़ रहें हैं और 20 वर्षों में जनता ने समय-समय पर जो जिम्मेवारी दी हैं उसका बखूबी निर्वाहन किया गया है. उन्होंने बताया कि वे झारखंड के उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का मन बनाया है. जब उनसे पूछा गया कि अब वे किन मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में हैं, तो उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रति झारखंड के लोगों का रुझान बढ़ा है. राज्य के नौजवान, किसान, महिला, पुरुष सभी आजसू पर विश्वास करते हैं और वे उस विश्वास पर खरा उतरेंगे और झारखंड में इस विधानसभा चुनाव में आजसू की सरकार बनेगी.