कोडरमाः जिले को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए नीली क्रांति की शुरुआत की जाएगी. कोडरमा पहुंचे कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोडरमा के तिलैया डैम जलाशय में 160 केज का निर्माण किया जाएगा. इसके जरिए मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जिले को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.
कृषि कानून में संशोधन करने की मांग
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे थे. कोडरमा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश अडानी और अंबानी के हाथों बिक चुका है. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि वे किसानों के दर्द को समझे और कृषि कानून में संशोधन करें.