झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई - कोडरमा में लॉकडाउन

लॉकडाउन को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान सरकार के गाइडलाइंस को दरकिनार कर दुकान खोलकर बैठे लोगों पर कार्रवाई की गई. प्रशासन ने चेतावनी देते हुए दुकान बंद कराया.

administration inspected city regarding lockdown koderma
प्रशासन की टीम ने शहर का किया भ्रमण

By

Published : Apr 22, 2021, 2:33 PM IST

कोडरमा:स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. सभी गैरजरूरी सामानों की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं. लोग जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. लॉकडाउन को प्रभावी बनाने और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन कराने के लिए प्रशासन की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं. गुरुवार को झुमरी तिलैया शहर में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन की टीम ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान सरकार के गाइडलाइंस का उल्लंघन कर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को चेतावनी देकर दुकान बंद कराया गया. वहीं कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सरायकेला: सरकारी अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, वैक्सीन के लिए घंटों इंतजार कर रहे लोग


बेवजहघर से निकलने वालों पर कार्रवाई

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की कि लोग अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया हैं. इस दौरान जरूरी सामान, खाद्य पदार्थों की दुकान खुली रहेंगी और जो भी गैर जरूरी सामानों की दुकानें हैं वह पूरी तरह से बंद रहेंगे. प्रशासन बेवजह घर से निकलने वालों से भी कड़ाई से निपट रहा है.

लॉकडाउन का असर बाजारों में भी दिखना शुरू हो गया है. हालांकि शादी-विवाह होने के कारण बाजारों में थोड़ी चहलकदमी जरूर देखी जा रही है. लेकिन बाजारें पूरी तरह से बंद नजर आ रही हैं. झुमरी तिलैया नगर परिषद के नगर प्रशासक ने कहा कि लोग लॉकडाउन का सही से पालन करें, इसके लिए प्रशासन की टीम लगातार शहर का भ्रमण करेगी. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details