झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: हथियार की नोक पर सीएसपी संचालक से 80 हजार लूटे, जांच में जुटी पुलिस - कोडरमा में लूट की घटना

कोडरमा जिले में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने सीएसपी संचालक को घायल भी कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

robbery from csp operator
80 हजार रुपये की लूट

By

Published : Nov 9, 2020, 5:46 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के आरागारो में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से 80 हजार रुपये लूट लिए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

देखें पूरी खबर

वहीं जाते-जाते अपराधियों ने एक महिला ग्राहक से भी 10 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना में सीएसपी संचालक के साथ अपराधियों ने जमकर मारपीट भी की. घटना के बाद सीएसपी संचालक को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः पर्व त्योहार में सावधानी बरते आम जनता, IMA की अपील

80 हजार रुपये की लूट
घटना में घायल सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार ने बताया कि तीन लोग पहले तो एटीएम से पैसा निकालने के नाम पर उनके पास पहुंचे और सीएसपी के अंदर दाखिल होने के बाद हथियार का भय दिखाते हुए मारपीट करने लगे और 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details