कोडरमा: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास से वंचित लाभुकों के लिए कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद में किफायती फ्लैट का निर्माण किया गया है. बहुमंजिला इमारत में 80 फ्लैट बनकर तैयार हैं और सभी फ्लैट के लिए लाभुकों ने बुकिंग भी कर ली है. पहली किस्त की राशि जमा करने के बाद कुछ परेशानियों की वजह से लाभुक दूसरे किस्त की राशि जमा नहीं करवा रहे हैं. जिस पर नगर परिषद, जुडको, निर्माण एजेंसी और निदेशालय के अधिकारी ने आवास योजना के लाभुकों के साथ सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों को जाना.
इसे भी पढ़ें:ACB ने घूस लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार, पीएम आवास योजना के लिए मांगी थी रिश्वत
अधिकारियों ने लोन निर्गत कराने की कही बात:सीधा संवाद कार्यक्रम में लाभुकों ने बैंक से सहयोग नहीं मिलने की बात बताई. जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि लाभुक और बैंक के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी काम करेंगे और 8-8 लाभुकों की टीम बनाकर बैंकों के जरिए फ्लैट खरीदने के लिए लोन निर्गत कराया जाएगा.
उत्साहित हैं लाभुक:इधर किफायती फ्लैट का निर्माण पूरा होने से लाभुक उत्साहित हैं और जल्द से जल्द कागजी कार्रवाई पूरा कर गृह प्रवेश के लिए उत्सुक भी हैं. पहली किस्त की राशि जमा कर फ्लैट की बुकिंग करा चुकी महिला लाभुकों ने बताया कि किराए के मकान में रहने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन, अब इस योजना के जरिए उन्हें फ्लैट के रूप में अपना सपनों का महल मिल जाएगा और उनकी परेशानियां भी खत्म हो जाएगी. फ्लैट के निर्माण के साथ यहां रहने वाले लोगों के लिए बिजली, पानी और सड़क के अलावे पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है.