कोडरमाःसोमवार कोजिले के रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल की ओर से हाई मास्ट फ्लैग का शुभारंभ किया गया. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद अन्नपूर्णा देवी ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक नीरा यादव भी मौजूद थी. वहीं इस कार्यक्रम में धनबाद रेल मंडल के अधिकारी भी शामिल हुए.
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, जवानों ने दी सलामी - कोडरमा रेलवे स्टेशन
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल की ओर से हाई मास्ट फ्लैग का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सांसद अन्नपूर्णा देवी और धनबाद रेल मंडल के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से परेड का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा की बेटियों की बदौलत जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की बादशाहत बरकरार, चिली को किया पराजित
जवानों की ओर से परेड का आयोजन
हाई मास्ट फ्लैग की लंबाई 100 फीट की है. जब इस पर लगा तिरंगा 20 बाई 20 फीट का है. रात में हाई मास्ट फ्लैग के अट्रैक्शन को लेकर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से परेड का आयोजन किया गया और झंडे को सलामी दी गई. मौके पर मौजूद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हाई मास्ट फ्लैग में हमेशा लहराते तिरंगे को देखकर देशभक्ति की भावना हमेशा दिलों जान में बसी रहेगी और यह हम लोगों के लिए गौरव का क्षण है.