कोडरमा: जिले के तिलैया थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की ठगी करता था. वह उत्तर प्रदेश के कोसीकलां थाना क्षेत्र के उटावर नागला गांव का निवासी है.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराध का नया केंद्र बना देवघर का यह इलाका, हिट लिस्ट में हैं झारखंड के 4 जिले
विशेष टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, तिलैया थाना कांड संख्या 56/21 कांड के वादी में एक पुलिस पदाधिकारी ने आवेदन में बताया था कि उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसके सगे संबंधियों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इसके बाद एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब ने विशेष टास्क फोर्स की टीम गठित की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे मंडल कारा कोडरमा भेज दिया गया.