खूंटी: जिले के सायको थाना अंतर्गत कुड़ापूर्ति गांव के तालाब के पास से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव का शिनाख्त ओतोंगओड़ा गांव निवासी नियारण पूर्ति के रूप में की गई है.
घर से उठाकर ले गए थे अपराधी
खूंटी: जिले के सायको थाना अंतर्गत कुड़ापूर्ति गांव के तालाब के पास से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव का शिनाख्त ओतोंगओड़ा गांव निवासी नियारण पूर्ति के रूप में की गई है.
घर से उठाकर ले गए थे अपराधी
जानकारी के अनुसार, नियारण पूर्ति को घर से अज्ञात अपराधी अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए और घर से काफी दूर कुड़ापूर्ति के तालाब के पास उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मंगलवार सुबह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची. शुरूआती पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मृतक के परिजनों ने दी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव में बिजली को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, संभवता यही कारण हो सकता है.
ये भी पढ़ें-ट्रांसफर-पोस्टिंग में हो रहा है पैसे का खेल, ध्यान दें सीएम: बाबूलाल मरांडी
जल्द होगी गिरफ्तारी
हालांकि, नक्सली प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस को घटनास्थल पहुंचने में देर हुई. पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसमें कई आरोपियों की पहचान करने में कामयाबी मिली है. एसपी आशुतोष शेखर ने नक्सली घटना से इनकार किया है और बताया कि घटना आपसी विवाद का नतीजा हो सकता है. फिलहाल, परिजनों के दिए बयान के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने दावा किया कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा और हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे.