जानकारी देते खूंटी डीएसपी अमित कुमार खूंटीःजिले में एकबार फिर आगजनी की घटना हुई है. घटना सायको थाना क्षेत्र में घटी है. वारदात को नक्सलियों या फिर अपराधियों में से किसने अंजाम दिया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःKhunti Crime News: सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड
बताया जा रहा है कि जिले में अवैध लकड़ी लदे एक ट्रक और बाइक में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने आग लगा दी. जिससे इलाके में दहशत है. घटना खूंटी के सायको थाना क्षेत्र के कोटना जाने वाले मुख्य पथ पर बारुडीह जंगल में घटी है. जंगल में हुई आगजनी की इस घटना में ट्रक और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है.
बताया जा रहा है कि देर रात जंगल से अवैध लकड़ी लदा ट्रक तमाड़ जाने के लिए निकला था, लेकिन हथियारबंद अपराधियों ने बीच रास्ते में ही घटना को अंजाम दे दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सायको थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया है. इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर स्थानीय अपराधियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है, इसकी भी पुलिस छानबीन कर रही है.
बता दें कि खूंटी घोर नक्सल प्रभावित जिला है. आए दिन यहां नक्सली वारदात को अंजाम देते रहते हैं. गौरतलब है कि तीन महीने पहले भी सायको थाना क्षेत्र में ही एक लकड़ी लदे ट्रक में आग लगा दी गई थी. और ड्राइवर को गोली मार दी गई थी.