झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी के बाद घर जा रहा था युवक, महिला ने मार दी गोली - झारखंड न्यूज

खूंटी में महिला ने एक युवक को गोली मार दी. घटना जेल गेट के पास की है. युवक ने बताया कि महिला ने बदला लेने की नीयत से गोली मारी है.

Woman shot young man in Khunti
Woman shot young man in Khunti

By

Published : May 23, 2023, 9:45 AM IST

Updated : May 23, 2023, 9:59 AM IST

देखें वीडियो

खूंटीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर एक ओर जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. वहीं राष्ट्रपति के होने वाले कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर सोमवार को एक महिला ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ेंःMurder In Khunti: धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, पुलिस ने डैम किनारे से शव किया बरामद

घटना के संबंध में घायल 19 वर्षीय विष्णुनाथ प्रमाणिक ने बताया कि वह खूंटी कोर्ट में पॉक्सो से संबंधित एक मामले में हाजिरी लगाने के लिए कोर्ट आया था. कोर्ट में हाजिरी देकर वह घर जाने के लिए कोर्ट परिसर से बाहर निकला. बाहर निकलते ही जेल गेट के सामने पहले से ही घात लगाकर खड़ी एक महिला ने उस पर अचानक गोली चला दी. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. युवक ने बताया कि उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला चल रहा है. उसी को लेकर महिला ने बदला लेने की नीयत से उसपर गोली चला दी. घायल युवक हूटार का रहने वाल है.

जानकारी के अनुसार विष्णुनाथ प्रमाणिक कुछ वर्ष पहले एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. कुछ दिनों बाद नाबालिग द्वारा खूंटी थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इधर, दिनदहाड़े गोली चलने की घटना के बाद पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. गौरतलब है कि जहां पर गोली चली है वहां से चंद कदम पर सर्किट हाउस तथा बिरसा स्टेडियम है, जहां 25 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को महिला सम्मेलन में भाग लेना है.

Last Updated : May 23, 2023, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details