खूंटीः तोरपा थाना क्षेत्र के सोनापुरगढ़ के बाजार टोली के रहने वाले अर्जुन सिंह ने पत्नी को बाजार जाने से मना किया. इससे गुस्साई पत्नी ने अर्जुन की ईंट से कूच कर हत्या (Wife murdered husband in Khunti) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और हत्या की आरोपी पत्नी कलावती देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कलावती ने अपना जुर्म स्वीकार कर ली है.
खूंटी में पति ने पत्नी को बाजार जाने से किया मना, तो कर दी हत्या - Khunti news
खूंटी में पत्नी ने पति की हत्या (Wife murdered husband in Khunti) कर दी है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को बाजार जाने से मना किया. इससे गुस्साई पत्नी ने ईंट से सिर पर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह घर के पास चापाकल पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान अर्जुन की पत्नी कलावती देवी पहुंची और बाजार जाने की बात कही. लेकिन अर्जुन ने बाजार जाने से मना किया. इसके बाद चापाकल के पास ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हुआ. इस विवाद के दौरान ही कलावती ने ईंट उठाई और पति के सिर पर हमला कर दिया. इससे अर्जुन घायल होकर जमीन पर गिर गए. इसके बावजूद कलावती ने अर्जुन के सिर को कुचलना नहीं छोड़ा.
ग्रामीणों ने बताया कि विवाद को खत्म कराने गांववाले पहुंचे तो कलावती ने सबको डांट कर भगा दिया. फिर कलावती ने घायल पति को अपने कंधे पर उठाकर घर लाई और एक कमरे में बंद कर दिया. इसी दौरान अर्जुन ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. अर्जुन के चाचा कालेश्वर सिंह के बयान पर कलावती देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कलावती घर में ही बैठी थी. पुलिस ने कलावती से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि बाजार जाने से मना करने की वजह से हत्या की है. उन्होंने कहा कि आरोपी कलावती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.