खूंटी:जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से तोरपा प्रखंड के शहरी क्षेत्र में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. मुख्य सड़क के किनारे नालियों पर अतिक्रमण होने से तोरपा शहरी इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. आसपास के कई घरों के अंदर मध्य रात्रि में बारिश का पानी घुस गया है. जिसके कारण घर के अंदर के कई सामान खराब हो गए. यही नहीं पानी की वजह से मवेशियों पालने में भी समस्या आ रही है.
इसे भी पढ़ें:बारिश की वजह से झुमरीतिलैया नगर परिषद के कई इलाके में जलजमाव, दूसरे के घर में शरण लेने को लोग मजबूर
तोरपा के शहरी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाको में गैस का गोदाम है, वहां भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को गैस सिलेंडर लाने ले जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नालियों के अतिक्रमण और मकानों के बेतरतीब निर्माण की वजह से पूरे इलाके में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है. इस दौरान उप मुखिया ने जलजमाव से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.
इसी बीच जलजमाव की सूचना मिलने पर तोरपा सीओ सचिदानंद वर्मा और बीडीओ दयानंदकार ने क्षेत्र में जलजमाव देखा. जिसके बाद उन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान के लिए लोगों को आश्वासन दिया. सीओ सचिदानंद वर्मा ने बताया कि उनसे ग्रामीण अतिक्रमण की शिकायत कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि शहरी इलाके के कई जगहों पर घर का निर्माण कार्य हुआ है. जहां रास्तों और नालियों पर अतिक्रमण किये जाने की भी शिकायत मिली है. जिसकी वजह से घरों में पानी घुसने लगा है. सीओ ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही इलाके को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और बारिश से जलजमाव को दूर किया जाएगा.