खूंटी: केंद्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय ने खूंटी जिले को दिवाली की सौगात दी है. मंत्रालय की ओर से यहां लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से नया मॉडल एकलव्य विद्यालय बनवाया जाएगा. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी से सटे बंदगांव में भी मॉडल विद्यालय बनवाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-आदिवासी चाहे जिस राज्य का हो, उसे दूसरे राज्य में भी आरक्षण मिले : भाजपा
बता दें कि जिले के खूंटी प्रखण्ड अंतर्गत बिरहु पंचायत के रेवा गांव में नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट परिसर में एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास किया गया. खूंटी के लोगों के लिए इस विद्यालय का शिलान्यास पद्मविभूषण करिया मुंडा, जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बने. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जल्द भूमि आवंटित करने के लिए कहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार इस कोशिश में लगी है कि राज्य के सभी जिलों में केंद्रीय विद्यालय खुले. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से जितना सहयोग मिलेगा, उतनी जल्द योजनाएं बनेंगी, जिससे राज्यवासियों को लाभ मिलेगा.