झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीओ बीडीओ की लगाई क्लास - खूंटी न्यूज

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी पहुंचे और वहां आयोजित जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए (Arjun Munda attended Jan Panchayat program). इस दैरान केंद्रीय मंत्री ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की क्लास लगाई और उन्हें अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा. अर्जुन मुंडा ने यह भी कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो लिखकर दें, तभी गांव और ग्रामीणों का विकास होगा.

Arjun Munda attended Jan Panchayat program
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Jan 9, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 4:34 PM IST

देखें वीडियो

खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को खूंटी पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए (Arjun Munda attended Jan Panchayat program). जनपंचायत कार्यक्रम का आयोजन जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत चांपी में हुआ था (Jan Panchayat program in Khunti). कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ग्रामीणों और स्थानीय कार्यकर्त्ताओं ने भव्य अभिनंदन करते हुए. इस दौरान हुटार से चांपी गांव तक वृहद मोटरसाइकिल रैली के साथ केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और महिला समूह की सदस्यों ने पारंपिक नाच गान कर केंद्रीय मंत्री की आवभगत की.

ये भी पढ़ें:खूंटी में 27 करोड़ की योजनाओं पर काम बंद, राज्य सरकार नहीं दे रही राशि

बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि गांव का विकास करें. पदाधिकारी तो आते जाते रहेंगे, उनका ट्रांसफर होते रहता है, लेकिन हम स्थायी हैं इसलिए हमारा गांव और हमारा विकास होना चाहिए. गांव को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. जनपंचायत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीडीओ, सीओ समेत अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की करें मॉनिटरिंग: अर्जुन मुंडा ने कहा कि पदाधिकारी किस तरह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को राज्य सरकार के सहयोग से गांव गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, इसकी मॉनीटिरिंग पंचायत प्रतिनिधियों को करनी होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना पंचायत में कितना आवास बना और कितना नया आवास बनाने की योजना है, इसका हिसाब जनप्रतिनिधियों को भी रखना होगा.

घर-घर नल जल योजना पहुंचाने की जिम्मेदारी लें:केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने घर घर नल जल योजना के लिए राज्य सरकार को राशि भेजी है. घर घर नल जल योजना गांव-गांव तक प्रत्येक घरों में पहुंचे, इसकी देखरेख करना हम सबका दायित्व है. हमारे पंचायत के सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा तो 50 प्रतिशत बीमारियां नहीं होंगी. शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, और वार्ड सदस्यों को लेनी होगी.

गड़बड़ियां लिख कर दें जनप्रतिनिधि: केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की गड़बड़ियों को लिख कर दे सकते हैं. गड़बड़ियों पर जनप्रतिनिधि सवाल उठाएंगे तभी गांव का सही विकास होगा. केंद्रीय मंत्री पहली बार संसदीय क्षेत्र में जनपंचायत कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत चापी गांव में पहली बार जनपंचायत कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगन्नाथ मुंडा, घुनसूली पंचायत मुखिया बंधवा उरांव, घुरन महतो, उनित कश्यप और अजय कुमार के नेतृत्व में किया गया.

Last Updated : Jan 9, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details