झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तोरपा में भीषण हादसा होते बचा, अनियंत्रित हाइवा ने मारी दर्जनों वाहनों को टक्कर

खूंटी के तोरपा हिल चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही हाइवा आधा दजनों गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसा. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नियंत्रित हाइवा ने मारा दर्जनों वाहनो को टक्कर
Uncontrolled hiva hit dozens of vehicles

By

Published : Jul 28, 2020, 10:02 PM IST

खूंटी: जिले इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला खूंटी के तोरपा हिल चौक के पास का है. जहां तेज रफ्तार से आ रही हाइवा आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसा. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा चालक नशे में था और टाटा से नासिक जाने के क्रम में तोरपा पहुंचा और वहीं ये दुर्घटना घटी, लेकिन किसी के हताहत नहीं हुआ. दुर्घटना के दौरान आस-पास लोग नहीं थे. जिसके कारण सिर्फ वाहनों की क्षति हुई. घर के पास यदि लोग मौजूद रहते तो बड़ी घटना हो सकती थी.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

यह घटना तोरपा थाना क्षेत्र के हिल चौक स्थित विकास वस्त्रालय के पास मंगलवार को घटी. तोरपा थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया है. साथ ही नशे में हाइवा चला रहे चालक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details