झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के रीमिक्स फॉल में रांची के 2 छात्रों की मौत, 5 दिनों में 4 लोगों की जा चुकी है जान - रांची के दो छात्र खूंटी के रिमिक्स डैम में डूबे

खूंटी के रिमिक्स फॉल में पिकनिक मनाने आए रांची के दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Two students die by drowning in remix dam
रिमिक्स डैम में डूबकर दो छात्रों की मौत

By

Published : Aug 20, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 9:29 AM IST

खूंटी:रीमिक्स फॉल घूमने आए रांची के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. हादसे में मारे गए दोनों युवकों की पहचान धुर्वा सेक्टर 3 निवासी 18 साल के मनीष बाखला और धुर्वा तिरिल निवासी 18 साल के एल्विन मिंज के रूप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने फॉल में डूबे दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में काल बन गई कुजू, उफनती नदी में समा गईं मां और बेटी, बेटे का नहीं लगा पता

कैसे हुआ हादसा

परिजनों के मुताबिक मनीष बाखला और एल्विन मिंज अपने 6 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल पिकनिक मनाने गये हुए थे. दोपहर 12 बजे नदी में नहाने के दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे नदी की तेज धार में बह गए. जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरी घटना की सूचना मारंगहादा थाना को दी गयी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार(20अगस्त) को किया जाएगा.

रीमिक्स फॉल में 5 दिन में 4 मौत

बता दें कि खूंटी के रीमिक्स फॉल में दशम जलप्रपात से निकलने वाली नदियां दिरीगढ़ा गांव के पास मिलती है. जहां का प्राकृतिक नजारा लोगों को आकर्षित करता है. इसलिए लोग वहां चले जाते हैं. लेकिन ये फॉल धीरे धीरे मौत का फॉल बनते जा रहा है. यहां पिछले 5 दिन में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 15 अगस्त को गुमला चैनपुर निवासी डैनीस सिद्धांत टोप्पो अपने सात दोस्तो के साथ रीमिक्स फॉल पहुंचा था, जिसकी मौत पानी में डूबने से हो गई थी. जबकि उसी दिन रांची निवासी अम्बर खोया अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा था और वो भी पानी की तेज बहाव में बह गया था. दोनों शवों को एनडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया था.

Last Updated : Aug 20, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details