झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः डेढ़ किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - खूंटी में अफीम की खेती

खूंटी में पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद किया गया है.

two opium smugglers arrested in khunti
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2021, 10:41 AM IST

खूंटीः अड़की थाना क्षेत्र के कुरुंगा से पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कुरुंगा निवासी एतवा समद उर्फ दारोगा और राजेश समद शामिल है. पुलिस ने उनके पास से लगभग डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-चतरा: अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ चार गिरफ्तार

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने ही अफीम की खेती की है. खेत से अफीम निकाल कर घर में रखा हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर अफीम बरामद किया. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनके खिलाफ अड़की थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार, अड़की थानेदार पंकज कुमार, पुअनि पवन कुमार, विवेक कुमार, जयदेव कुमार, रोहित कुमार, सुशांत सुंडी, रवि कुमार, शिवम राज और सशत्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details