खूंटीःनक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव का एरिया कमांडर राडुग बोदरा उर्फ अनुज बोदरा और सुधीर बोदरा दोनों बंदगांव स्तिथ माटागड़ा गांव निवासी हैं. दोनों नक्सली लंबू दस्ता से जुड़े हैं. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 7.65 बोर का पांच जिंदा कारतूस, संगठन का पर्चा, चंदा रसीद, चोरी की तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में सुधीर बोदरा अपहरण कांड में 21 जुलाई 2022 को जेल गया था.
Naxalites In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को देखकर कई नक्सली हुए फरार
खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को धर दबोचा है. दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी मुरहू थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से जिंदा कारतूस और अन्य कई सामान बरामद किया है. नक्सलियों का जत्था किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उनके नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया.
मुरहू में छापेमारी के क्रम में पुलिस को मिली सफलताःइस संबंध में खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर अपने दस्ता सदस्यों के साथ मुरहू इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा है. सूचना पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे तपिंगसरा पथ पर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस टीम को देखते ही कई लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दर्जनों नक्सली भागने में कामयाब रहे.
पुलिस मुखबिरी के शक में चार लोगों की हत्या करने पहुंचे थे नक्सलीः मामले में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद संगठन टूट गया है, लेकिन संगठन को फिर से खड़ा करने की जुगत में कई फरार नक्सली लगे हुए हैं. गिरफ्तार दोनों नक्सली सदस्य भाई हैं और कुछ महीनों से लंबू दस्ते से जुड़कर नक्सली वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों भाई लंबू के साथ मुरहू इलाके में चार लोगों की हत्या करने पहुंचे थे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार एतरे तपिंगसरा इलाके के कुछ लोगों को पुलिस का मुखबिर होने का शक था और उन्हीं लोगों को टारगेट कर नक्सली उनकी हत्या करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.
पुलिस फरार नक्सलियों की तलाश में कर रही छापेमारीः हालांकि इस मामले पर पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है और फरार नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी भी जारी है. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही लंबू और उसके दस्ता सदस्य पुलिस गिरफ्त में होंगे. छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामनी टुडू, पुअनि दिगंबर पांडेय, लक्ष्मण चौधरी, विक्की ठाकुर, विनोद कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.