झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalites In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, छऊ नृत्य करने वाली टीम से लेवी वसूलने पहुंचे थे

प्रतिबंधित पीएलएफआई माओवादी संगठन के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी है. खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सायको थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सली लेवी वसूलने के इरादे से पहुंचे थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-June-2023/jh-khu-03-plfiarrest-jh10032_03062023173805_0306f_1685794085_1078.jpg
Two Maoists Arrested In Khunti

By

Published : Jun 3, 2023, 8:03 PM IST

खूंटीःएसपी अमन कुमार के निर्देश पर गठित टीम लगातार पीएलएफआई माओवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही है. तोरपा पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया तो इधर सायको पुलिस ने भी दो पीएलएफआई नक्सलियों को धर दबोचा है. लेवी वसूलने के इरादे से आए दोनों नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं. सायको पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से चार जिंदा कारतूस और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में संजय मुंडारी और एसी रमाय शामिल है.

ये भी पढ़ें-PLFI की आड़ में ब्लैक टाइगर ग्रुप की धमक! पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी, चार नक्सली गिरफ्तार

छऊ नृत्य करनेवाली टीम से आये से लेवी वसूलनेःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीएलएफआई के दोनों माओवादी छऊ नृत्य करने वाली टीम से रंगदारी की मांग कर रहे थे. क्षेत्र में हाल के दिनों में छऊ नृत्य करने वाली टीम खूंटी आ रही है. बताया जा रहा है कि छऊ नृत्य करने वाली टीम से कई बार माओवादी लेवी वसूल चुके हैं. इस बार दोनों नक्सली दूसरी बार छऊ नृत्य करनेवाली टीम ने लेवी वसूलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारीःजानकरी के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सली इनामी नक्सली लंबू के इशारे पर क्षेत्र में लेवी वसूली का काम करते थे. खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर सायको थानेदार ने कार्रवाई करते हुए बुर्जु के रुई टोली से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अमन कुमरा को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सक्रिय नक्सली बुर्जु के आसपास लेवी वसूलने के लिए एकत्रित हुए हैं.

नक्सलियों के पास से चार जिंदा कारतूस बरामदः इसके बाद एसपी ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुअनि मेघ राउत को दल-बल के साथ छापेमारी के लिए भेज दिया. पुलिस की गठित टीम जैसे ही रुई टोला पहुंची तो दोनों नक्सली पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस के जवानों ने दोनों नक्सलियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. नक्सलियों के पास से पुलिस ने 4 जिंदा कारतूस, संगठन का 2 पर्चा, 2 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details