खूंटी: पीएलएफआई अपनी जीविकोपार्जन के लिए अब लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिला में बाहरी राज्यों से फेरी करने वालों को पीएलएफआई अब अपना टारगेट बना कर उनसे लूटपाट कर रहा है. खूंटी पुलिस की गिरफ्त में आये नक्सली ने इसका खुलासा किया है. सहदेव कंडीर, अमित कंडीर और सुदर्शन सोय को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नाइन एमएम लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है (PLFI Maoists arrested in Khunti). पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए, जिसमें उसने बताया कि वह लूटपाट कर अपनी जीविका चला रहा है.
ये भी पढ़ें:खूंटी में ठेकेदारों से लेवी वसूलते दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार समेत रकम बरामद
खूंटी पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते रही है, जिसका नतीजा है कि जिला में भाकपा माओवादी से लेकर पीएलएफआई नक्सली जिला छोड़ बाहरी क्षेत्रों की ओर निकल पड़े हैं, लेकिन नक्सली संगठन से जुड़े सक्रिय सदस्य क्षेत्र में हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट कर रहा है. मुरहू थाना अंतर्गत गुम्पड़ू गांव के समीप से तीन माह पहले 8 सितंबर को मेरठ के दो फेरी वालों को अगवा कर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करने की घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट के मामले का खुलासा कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सहदेव कंडीर ग्राम कोटा, अमित कंडीर ग्राम गुम्पुड़ू और सुदर्शन सोए उर्फ सुधीर उर्फ सोमा सोए ग्राम जामड़ा सभी मुरहू थाना क्षेत्र के रहने वाले शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी नाइन एमएम का पिस्टल, 9mm की तीन गोली, फेरी वालों से लूटे गए 15 कंबल एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है.
डीएसपी अमित कुमार ने गुरुवार शाम को इसकी जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम ने गुम्पड़ू गांव की ओर जाने वाली सड़क पर सहदेव कंडीर नामक अपराधी को मैगजीन लगे पिस्टल के साथ खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े जाने के बाद सहदेव ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए, उसमें शामिल अन्य साथियों के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दे दी. बाद में उसकी निशानदेही पर लूटे गए कंबल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया और लूट में शामिल अन्य दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी ने बताया कि लूट की इस घटना में छह अपराधी शामिल थे. अन्य तीन अपराधी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, बलराम कुमार सिंह और सुशांत सुंडी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. शहर के आजाद रोड में रहकर फेरी का काम करने वाले मेरठ निवासी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद गुलजार नाम के दो युवकों को 8 सितंबर को 6 अपराधियों ने हथियार की नोक पर अगवाकर उनके सामानों को लूट लिया था और उनके साथ मारपीट भी की थी. इस घटना में घंटों लापता रहे गुलजार जंगल से दूसरे दिन निकल कर बाहर आए थे. इस सनसनीखेज घटना से बाजार हाट करने वाले व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया था.