खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों के बीच से लापता तीन युवकों का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने तीनों युवक की हत्या में शामिल एक महिला समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार देर शाम प्रेस ब्रीफ कर खुलासा करते हुए बताया कि लापता युवकों के परिजनों द्वारा 23 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद खूंटी पुलिस लगातार लापता तीनों युवकों की तलाश में जुटी थी, लेकिन एक माह गुजरने के बाद जब पुलिस ने लापता युवकों के रिश्तेदारों से कड़ाई से पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. मृतक महेंद्र होरो के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या पूर्व में हुई थी, लेकिन महेंद्र ने हत्या मामले में कोई पड़ताल नहीं की इसलिए महेंद्र के ससुर समेत अन्य लोगों ने तीनों युवकों को बंदगांव बाजार से लौटने के क्रम में अपने घर बुलाया और तीनों युवकों की सर काट कर हत्या कर दी और तीनों के शव को एक ही गड्ढे में दफना दिया था.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर महेंद्र होरो, दुर्गा मुंडा और मुंडूका मुंडा के क्षत-विक्षत शव पोड़का जंगल से बरामद किया. हालांकि, सर बरामद नहीं हो सका है. बता दें कि अड़की थाना अंतर्गत बीरबांकी पंचायत के बुढ़ीसाय गांव के दो सगे भाइयों समेत 3 लोग अचानक गायब हो गए थे, जिनमें बरता होरो के पुत्र 27 वर्षीय महेंद्र होरो, स्वर्गीय महेंद्र मुंडा के पुत्र 22 वर्षीय दुर्गा मुंडा और 20 वर्षीय मुंडका मुंडा शामिल है, जिसमें दो युवक छात्र थे. दुर्गा मुंडा एवं मुड़का मुंडा सगा भाई हैं.