झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शुक्रवार को तीज का त्योहार, बाजारों में नहीं है पहले जैसी रौनक

तीज का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. इसे लेकर खूंटी के चौक-चौराहों में बाजार सज चुके हैं. कोरोना संक्रमण काल के कारण पर्व त्योहारों का रंग फीका हो गया है. काफी कम संख्या में सामानों की बिक्री हो रही है.

market is ready for tej in khunti
शुक्रवार को तीज का त्योहार

By

Published : Aug 21, 2020, 10:01 AM IST

खूंटी: शुक्रवार को तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इसे लेकर खूंटी के चौक-चौराहों में बाजार सज चुके हैं. कोरोना संक्रमण काल के कारण पर्व त्योहारों का रंग फीका हो गया है. बाजारों में भी धूप-धुवन, चंदन, रोली, सुपारी, गंगाजल, मधु, दीया, मोली-धागा, टोकरी, चुनरी समेत तमाम पूजन सामग्रियां उपलब्ध हैं. लेकिन अन्य वर्षों की तुलना में बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रही है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि इक्के-दूक्के ग्राहक बाजार से पूजन सामग्रियों की खरीददारी कर रहे हैं. बाजार लगानेवाले दूकानदार भी इस बार भगवान भरोसे दुकान लगाकर बैठे हैं. खेती- बारी और अन्य कोई आर्थिक साधन न होने के कारण प्रतिवर्ष की तरह ही इस बार भी पूजन सामग्रियां लेकर दुकान लगाए हैं. उम्मीद है तीज को लेकर थोड़ी-बहुत बिक्री हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details