खूंटीः जिले से पिछले कुछ दिनों से लापता जेसीबी चालक का कंकाल बरामद किया है. उसका अपहरण किया गया था. कंकाल मिलने से चारों ओर खलबली मच गई. अड़की थानांतर्गत बाड़ी निजकेल पंचायत के चाड़ाडीह बाजार से 16 जून को जेसीबी चालक दिनेश कुमार को बदमाशों ने अगवा कर लिया था.
मंगलवार को पुलिस ने गांव वालों की उपस्थिति में उसका कंकाल बरामद किया. उसकी शिनाख्त जेसीबी चालक के खलासी ने पहने कपड़े एंव गले की चेन से की. थाना प्रभारी पंकज कुमार दास के अनुसार जांच के क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर मंगलवार को अड़की थाना एवं एसएसबी उलिहातू के जवान व अधिकारी चाड़ाडीह पहुंचे.
गांव से महज 500 मीटर दूर मरांगबुरु जाने वाली सड़क किनारे झाड़ियों से शव बरामद किया गया. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. साथ ही जंगली जानवरों ने इसे अपना शिकार बनाया था.
केवल कंकाल रह गया था. इसे पुलिस कब्जे में लेकर थाना ले आई एवं फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. जेसीबी चालक दिनेश कुमार का चाड़ाडीह बाजार से 16 जून को सरेआम अगवा कर लिया गया था और 20 जून को जेसीबी के मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया था.