खूंटीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत खूंटी विधानसभा में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. नक्सल प्रभावित खूंटी में मतदान को सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. जिसका असर भी खूंटी में दिखा. मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को सील करके स्ट्रांग रूम भेज दिया गया.
नक्सल प्रभावित खूंटी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, प्रशासन ने ली राहत की सांस
खूंटी में झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जिले में नक्सलियों का प्रभाव होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये थे. पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों ने बताया कि मतदान बेहद अच्छे तरीके से हुआ है और कहीं भी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई.
यह भी पढ़ें- हॉट सीट जमशेदपूर पूर्वी पर 'माननीयों' ने डाला वोट, JVM प्रत्याशी ने की ईटीवी भारत से बातचीत
मतदान कर्मियों ने बताया कि मतदान बेहद अच्छे तरीके से हुआ है और कहीं भी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई. आम लोगों ने भी मतदान के समय पुलिस और मतदानकर्मियों का काफी सपोर्ट किया. इसकी वजह से मतदान में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. वहीं खूंटी जिले में इस बार बड़ी संख्या में महिला कमांडोज को तैनात किया गया था, जिन्होंने बहुत ही बेहतर तरीके से सुरक्षा की कमान संभाली और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न करवाया.