झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: लॉकडाउन में भी बालू माफिया सक्रिय, पुलिस ने खनन विभाग को लिखा पत्र

खूंटी में बालू माफिया इतने सक्रिय है कि प्रशासन को बालू का अवैध भंडारण और तस्करी को रोकने के लिए 6 जगहों पर चेकपोस्ट लगानी पड़ी. साथ ही सभी चेकपोस्टों पर कैमरे भी लगाए हैं, ताकि बालू की तस्करी न हो, लेकिन फिर भी बालू माफिया बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं.

sand
बालू का भंडारण

By

Published : Jul 9, 2020, 4:57 PM IST

खूंटी:जिले में बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. तस्करों में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. बालू की तस्करी को रोकने के तोरपा पुलिस ने पत्र के माध्यम से खनन विभाग को शिकायत करते हुए, बताया है कि कुल 14 स्थानों पर बालू का अवैध भंडारण किया जाता है, जहां से माफिया बालू की तस्करी करते हैं, लेकिन खनन विभाग किसी भी तरीके की कार्रवाई इन पर नहीं कर रहा है, जिससे बालू माफिया लॉकडाउन में भी काफी सक्रिय हैं.

देखें पूरी खबर

तोरपा पुलिस ने खनन विभाग को पत्र के माध्यम से बताया है कि माफिया 14 जगहों पर बालू को डंप करते हैं, जिसमें पुलिस ने इस स्थानों की जानकारी दी. यह भी बताया कि बालू को किसने और कहां डंप किया है. हालांकि मामले पर अभी तक किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज तक नहीं हुई और न ही उन जगहों की बालू को सीज किया गया है.

शिकायत पत्र

ये भी पढ़ें-गोड्डा: खेत में नजर आईं विधायक दीपिका पांडेय, महिलाओं के साथ की धान की बुआई

क्या है अधिकारियों का कहना

संबंधित अधिकारियों का दावा है कि सूचना पर कार्रवाई होती है. खनन विभाग का भी अलग दावा है कि अब तक लाखों टन बालू सीज की जा चुकी है और गाड़ियों को जब्त कर लाखों का जुर्माना भी वसूल किया गया है. तोरपा, रनिया और कर्रा प्रखंड के दर्जनों माफिया के वाहन अवैध बालू की ढुलाई करते हैं.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट

बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक राज्य की सभी नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई है और हाल के दिनों में झारखंड सरकार ने भी सख्ती से आदेश दिया है कि किसी भी तरह से बालू का उठाव नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details