खूंटी:जिले में बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. तस्करों में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. बालू की तस्करी को रोकने के तोरपा पुलिस ने पत्र के माध्यम से खनन विभाग को शिकायत करते हुए, बताया है कि कुल 14 स्थानों पर बालू का अवैध भंडारण किया जाता है, जहां से माफिया बालू की तस्करी करते हैं, लेकिन खनन विभाग किसी भी तरीके की कार्रवाई इन पर नहीं कर रहा है, जिससे बालू माफिया लॉकडाउन में भी काफी सक्रिय हैं.
तोरपा पुलिस ने खनन विभाग को पत्र के माध्यम से बताया है कि माफिया 14 जगहों पर बालू को डंप करते हैं, जिसमें पुलिस ने इस स्थानों की जानकारी दी. यह भी बताया कि बालू को किसने और कहां डंप किया है. हालांकि मामले पर अभी तक किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज तक नहीं हुई और न ही उन जगहों की बालू को सीज किया गया है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा: खेत में नजर आईं विधायक दीपिका पांडेय, महिलाओं के साथ की धान की बुआई