झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी में रांची के युवक की मौत, पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबने से हुआ हादसा - खूंटी न्यूज

खूंटी में रांची के एक युवक की मौत डूबने से हो गई. हादसा पेरवाघाघ जलप्रपात में हुआ.

Ranchi youth died due to drowning in Khunti
Ranchi youth died due to drowning in Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 10:42 AM IST

खूंटीः जिले के पेरवाघाघ जलप्रपात में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान सौरभ सिंह के रूप में हुई है और वो रांची जिले में काम करता था. तेज बहाव की वजह से उसका शव नहीं निकाला जा सका है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बोकारो के खांजो नदी में एक साथ तीन भाइयों के डूबने की आशंका, तलाश में जुटे गोताखोर

बता दें कि सौरभ सिंह रांची के नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी था. लोगों ने बताया कि सौरभ जैसे ही पानी मे उतरा वैसे ही पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. उसके साथ लगभग 36 लोग गए थे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया. सौरभ के डूबते ही चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी वहां मौजूद साथियों ने स्थानीय लोगों को दिया, उसके बाद सूचना तपकरा पुलिस को दी गई. पानी का तेज बहाव और रात होने के कारण सौरभ का शव पेरवाघाघ जलप्रपात से नहीं निकाला जा सका.

सौरभ की बॉडी ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम खूंटी पहुंच चुकी है. जल्द ही पेरवाघाघ जलप्रपात के लिए रवाना होदी और पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबे सौरभ की बॉडी निकाल ला जाएगी. उन्होंने बताया कि रांची के नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े लगभग 36 लोग शनिवार को पेरवाघाघ घूमने आए थे. जिनमें एक युवक पानी मे उतरा लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वो बह गया. उसके साथी भी उसे नहीं बचा पाए. थाना प्रभारी ने बताया कि पानी का बहाव अधिक होने के कारण स्थानीय गोताखोर भी ज्यादा मदद नहीं कर पाया. दूरस्थ इलाका होने के कारण क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण भी पुलिस प्रशासन से संपर्क नहीं हो पाया, जिसके कारण समस्या हुई. हालांकि एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है, जल्द ही सौरव की बॉडी ढूंढ ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details